उत्तरकाशी- ह्यूम पाइप आखिर क्यों हटा दिए थे टनल से निर्माणाधीन कंपनी की बड़ी लापरवाही का खामियाजा टनल में फंसे श्रमिकों पर पल पल पड़ रहा भारी
उत्तरकाशी।। जनपद के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ऑल वेदर सड़क निर्माण के तहत बन रही 4:50 किलोमीटर की सिलक्यारा-पोलगांव टनल के अंदर रविवार सुबह 5:30 बजे एक बड़ा लैंडस्लाइड हो गया जिसमें टनल के अंदर 40 मजदूर फस गए और आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी श्रमिकों का सकुशल रेस्क्यू नहीं हो पाया है।टनल का निर्माण कार्य नवयुग कंपनी के द्वारा NHIDCL की देखरेख में हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सुरंग के निर्माण कार्य में कंपनी पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ रोज पूर्व कंपनी के एक्सपर्ट और तकनीकी लोगों के द्वारा टनल में बिछाए गए ह्यूम पाइपों को हटा दिया गया था यदि टनल में हूम पाइप बिछे होते तो आज जिंदगी की जंग लड़ रहे टनल में फंसे श्रमिकों पर भारी नहीं पड़ता श्रमिक जिस दिन टनल लैंडस्लाइड हुआ उस दिन ही हूम पाइपों के जरिए बाहर निकाल सकते थे आखिर निर्माणाधीन कंपनी के एक्सपर्ट विशेषज्ञों ने टनल के अंदर से ह्यूम पाइपों को क्यों हटा दिया यह प्रश्न प्रत्येक व्यक्तियों के अंदर उठ रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया साथ ही टनल में हुए लैंडस्लाइड और कंपनी की लापरवाही पर जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जांच कमेटी ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।
वहीं स्थानीय लोगों सहित अन्य लोगों का कहना यह भी है कि कुछ माह पूर्व सिलक्यारा की तरफ टनल के अंदर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था। उस समय श्रमिकों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी जिसको निर्माणाधीन कंपनी ने अनदेखा कर दिया।यदि उस समय टनल में हुए लैंडस्लाइड का सही से उपचार किया जाता तो ये स्थिति न होती स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि निर्मणाधीन कंपनी ने जिस स्थान पर पूर्व में लैंड स्लाइड हुआ था वहां पर सपोर्ट हटा दिया था और हादसे के 3 दिन पहले से ही टनल रेड सिग्नल दे रही थी। जिसको कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया। और दीपावली के दिन मजदूरों को कार्य के लिए टनल में भेज दिया नवयुग कंपनी जो महाराष्ट्र राज्य की एक कंपनी है। यह कंपनी सिलक्यारा की तरफ से टनल निर्माण का कार्य कर रही है। इस निर्माणाधीन कंपनी की बड़ी लापरवाही का खामियाजा आज टनल में फंसे 40 मजदूर भुगत रहे हैं। और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं हालांकि राज्य सरकार, केंद्र सरकार ,जनपद का प्रशासन पुलिस प्रशासन,बाहर से आये विभिन्न विभागों के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है और 900 मिमी व्यास ह्यूम पाइपों को बिछाया जा रहा है ताकि इन पाइपों के द्वारा टनल में फंसे 40 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाए।
No comments:
Post a Comment