उत्तरकाशी- केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का किया स्थलीय निरीक्षण,रेस्क्यू कार्य मे लगे अधिकारियों के साथ की बैठक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 16, 2023

उत्तरकाशी- केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का किया स्थलीय निरीक्षण,रेस्क्यू कार्य मे लगे अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तरकाशी- केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का किया स्थलीय निरीक्षण,रेस्क्यू कार्य मे लगे  अधिकारियों के साथ की बैठक 




उत्तरकाशी।।ऑगर मशीन की स्थापना का कार्य पूर्ण होने के बाद सुरंग के भीतर जमा मलवे में ड्रीलिंग शुरू हो चुकी है। 6 मीटर लंबा एक पाईप ड्रिलिंग पूरी हुई। दूसरे पाइप की ड्रिलिंग जारी।केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने सिलक्यारा टनल  में रेस्क्यू ऑपरेशन एवं ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जनरल सिंह ने  अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की और पत्रकारों से वार्ता कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टनल में  फंसे मजदूरों को निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता है। टनल बिशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय संगठन और विशिष्ट प्रकृति के रेस्क्यू  कार्यों में उच्चतम कोटि की दक्षता व अनुभव रखने वाले संगठनों व विशेषज्ञों से भी लगातार सलाह मशविरा किया जा रहा है। सरकार मज़दूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है और वैकल्पिक रणनीति भी तैयार रखी गई है। राज्य सरकार रेस्क्यू अभियान में उल्लेखनीय और सराहनीय सहयोग कर रही है।रेस्क्यू अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अभियान जल्द कामयाबी के साथ से संपन्न हो जाएगा।


उत्तरकाशी- केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का किया स्थलीय निरीक्षण,रेस्क्यू कार्य मे लगे  अधिकारियों के साथ की बैठक 



इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, चीफ इंजीनियर राहुल गुप्ता, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, टनल रेस्क्यू प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल एनएचआईडीसीएल के अधिशासी निदेशक संदीप सुधेरा और निदेशक अंशु मनीष खलको उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment