उत्तरकाशी- मजदूर संगठन ने टनल में फंसे 41 मजदूरों की कुशलता और जल्दी सुरक्षित बाहर आने के लिए किया बाबा बौखनाग देवता मंदिर में पूजा अर्चना
उत्तरकाशी ।।।जनपद के मजदूर संगठन के सदस्यों ने सिलक्यारा टनल के ऊपर राडीटॉप में स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध बोखनाग मंदिर में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की कुशलता और जल्दी सकुशल रेस्क्यू के लिए मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना की मजदूर संगठन के लोगों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बोखनाग और विश्वारणा देवता से टनल में फसे 41 मजदूरों की कुशलता के लिए प्रार्थना की बताते चले कि बाबा बौखनाग देवता का यह मंदिर सिलक्यारा टनल के ऊपर राडीटॉप में स्थित है और क्षेत्र का प्रसिद्ध देवता है। मजदूर संगठन के लोगों का कहना है कि जो हमारे मजदूर साथी पिछले 9 दिनों से टनल के अंदर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और जितने भी प्रयास अब तक उनको बाहर निकालने की किए गए हैं वह असफल हो रहे हैं इसलिए बाबा बौखनाग ऐसी कृपा करें कि जल्दी सभी मजदूर सकुशल बाहर आए मजदूर संगठन के लोगों ने टनल में फंसे मजदूरों को कुशल बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस अवसर बृजपाल सिंह अध्यक्ष मजदूर संगठन उत्तरकाशी, गोकुल चंद, कैलाश अवस्थी लखमा देवी, रेशमा चतरलाल ,शंकु देवी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment