uttarkashi-निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर "एकल समर्पित आयोग" की बैठक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 8, 2023

uttarkashi-निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर "एकल समर्पित आयोग" की बैठक

uttarkashi-निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर "एकल समर्पित आयोग" की बैठक



उत्तरकाशी।। नगरपालिका सभागार में "एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व ) बी. एस. वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में शहरी विकास सहायक निदेशक विनोद कुमार तथा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल भी मौजूद रहे।आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी को कितने प्रतिशत राजनेतिक आरक्षण मिलना है उसके लिए उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में बैठक की जा रही है। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में एकल समर्पित आयोग का गठन किया गया है। आयोग का कार्य है कि शहरी एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचन में अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण का प्रतिशत तय किये जाने के सम्बंध में आंकडो के आधार पर राज्य सरकार को सुझाव प्रस्तुत करना है। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि बैठक लगभग सभी जनपदों में पूर्ण हो चुकी सिर्फ टिहरी जनपद में कुछ स्थान पर बैठक की जानी है। 



उक्त बैठक में सभाषद देवेंद्र चौहान, उषा चौहान, गोविंद सिंह गुंसाई, कविता जोगेला, महावीर सिंह चौहान, अजित गुंसाई, मनोज शाह, देवराज बिष्ट, बुद्धि सिंह राणा, सविता भट्ट,अधिशासी अधिकारी  शिव कुमार चौहान, वीरेंद्र पंवार, मोहन लाल वरिष्ठ सहायक पालिका चिन्यालीसौड़ व सभाषद ओम प्रकाश, सुमन बडोनी सहित पंचायती राज के प्रतिनिधि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment