उत्तरकाशी-टनल में फंसे 40 मजदूरों की सुरक्षा और जल्दी रेस्क्यू के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ ,हवन यज्ञ का दौर हुआ शुरू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, November 18, 2023

उत्तरकाशी-टनल में फंसे 40 मजदूरों की सुरक्षा और जल्दी रेस्क्यू के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ ,हवन यज्ञ का दौर हुआ शुरू

उत्तरकाशी-टनल में फंसे 40 मजदूरों की सुरक्षा और जल्दी रेस्क्यू के लिए मंदिरों में  पूजा-पाठ ,हवन यज्ञ का दौर हुआ शुरू





उत्तरकाशी।। सिलक्यारा टनल के अंदर पिछले 7 दिनों से 40 मजदूर फंसे हुए हैं।और टनल के अंदर  जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।40 श्रमिकों के कुशल रेस्क्यू कार्य के लिए अब अष्टादश महापुराण समिति एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा पूजा ,पाठ ,हवन, यज्ञ और  प्रार्थनाओं का दौर  जनपद में शुरू हो गया है आज काशी विश्वनाथ मंदिर में विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों ने टनल में फंसे 40 मजदूरों के  सुरक्षित रेस्क्यू के लिए विश्वनाथ मंदिर में पूजा ,पाठ किया और उसके बाद महामृत्युंजय जाप सहित हवन किया। विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों का कहना है कि पिछले 7 दिनों से टनल के अंदर 40 मजदूर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।  रेस्क्यू कार्य में लगी तमाम एजंसियों के द्वारा किए जा रहे प्रयास लगातार असफल हो रहे हैं। उत्तराखंड देवभूमि है और यहां पर देवी देवता निवास करते हैं इसलिए हम लोगों ने आज बाबा भोलेनाथ, मां शक्ति और उत्तराखंड में निवास करने वाले 33 करोड़ देवी देवताओं से यह प्रार्थना की है कि  टनल में फंसे 40 श्रमिक  सुरक्षित बाहर आए।




इस अवसर पर अष्टादश पुराण समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा, प्रेम सिंह पंवार, घनानंद नौटियाल, विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी, विंदा प्रसाद ,उमेश प्रसाद बहुगुणा, अरविंद राणा, कन्हैया रमोला, राजेंद्र चौहान ,सविता भट्ट अनीता राणा, नत्थीलाल शाह, प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment