Accident breaking-टेक्सी वाहन गहरी खाई में गिरा,घटना में 8 लोगों की मौत,2 घायल
नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया एक टैक्सी वाहन 500 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार 8 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 2 लोग घटना में घायल हो गए सड़क हादसा छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर हुआ वहीं स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस ,108 सेवा और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य के लिए तत्काल पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही नैनीताल में हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है और घटना में मृत्यु हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
No comments:
Post a Comment