उत्तरकाशी-टनल में मैन्युअल ड्रिलिंग का कार्य लगातार जारी ,जल्द मिल सकती है अच्छी खबर
उत्तरकाशी।।सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों फसे हुए आज 17 वां दिन लगातार रेस्क्यू कार्य जारी है, कल से सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो गया है और अभियान के में टूटी हुई अधिकारी डॉक्टर नीरज खारवाल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक हुई मैन्युअल ड्रिलिंग में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है सभी कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही टनल में 41 फसे हुई मजदूरों तक हम पहुंच जाएंगेसचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। पूर्व में 1.9 मीटर पाइप काटा गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे पुश भी किया गया है। अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment