उत्तरकाशी- विकास भवन लदाडी रामलीला में प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
उत्तरकाशी।।विकासभवन परिसर लदाड़ी उत्तरकाशी में आयोजित रामलीला मे आज प्रतापनगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी व गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। उन्होंने रामलीला समिति द्वारा किये गये आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और आयोजित हो रही रामलीला के सुंदर मंचन के लिए समिति के पदाधिकारियों और तमाम क्षेत्रवासियों को बधाई दी।इस दौरान विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि यहाँ की रामलीला में कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम की लीला का भव्य और सजीव चित्रण देख मन मंत्र मुग्ध हो गया वहीं पूर्व विधायक सजवाण ने इस लीला के माध्यम से युवाओं मे फेल रहे नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र से सबकी सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह पंवार , स्थानीय सभाषाद बुद्धि सिंह राणा , महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा श्रीमती अंजनी उनियाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजकेंद्र, शहर अध्यक्ष अजीत गुसाईं, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, शीशपाल पोखरियाल, महेश भट्ट, भारत रौतेला, धर्मेंद्र भंडारी, राखी राणा, पवित्रा राणा, गंगा पंवार युवा कांग्रेस के जसपाल पंवार, राहुल ढोंड़ियाल , दीपक रावत सहित समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र दत्त नौटियाल जी, संयोजक देवेंद्र नाथ, सचिव परमेश्वर नौटियाल, मुख्य उद्धघोषक दिवाकर भट्ट, बिजेंद्र नौटियाल, श्रीमती ललिता सेमवाल, अंजना सेमवाल व कांग्रेस के अनेक लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment