उत्तरकाशी-रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,फायर सर्विस और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
उत्तरकाशी।।जनपद के यमुना घाटी के नौगांव चौराहा पर स्थित एक बेकरी रेस्टोरेंट में आचनक भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तत्काल फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट में लगी आग पर काबू करने का प्रयास देर रात्रि किया गया वहीं बड़ी मशक्कत के बाद 2 बजे आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बेकरी रेस्टोरेंट जलकर स्वाहा हो चुका था।लेकिन गनीमत यह रहा कि इस आगजनी में कोई जन हानि नहीं हुई ।बेकरी रेस्टोरेंट विपिन कुमार पुत्र मगनलाल का बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
No comments:
Post a Comment