uttarkashi-रिजॉर्ट में युवती के मौत के मामले में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, December 3, 2023

uttarkashi-रिजॉर्ट में युवती के मौत के मामले में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज

uttarkashi-रिजॉर्ट में युवती के मौत के मामले में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज




उत्तरकाशी।।जनपद के संगमचट्टी क्षेत्र के भंकोली गांव निवासी 18 वर्षीय अमृता रावत का बीते शुक्रवार को कफलों बेसिक रिजॉर्ट में फंदे से लटका शव मिलने के बाद मामले की जांच को लेकर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा बीते शनिवार को जिला अस्पताल में  जारी रहा है। शनिवार को  जिला अस्पताल पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर जमकर बवाल काटा और शव उठाने से इनकार कर दिया। सीएमएस कार्यालय में ग्रामीणों ने जमकर पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी की और अमृता को न्याय दिलाने की मांग रखी। 



वही  परिजनों की तहरीर पर  पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक अनिल कुड़ियाल और  कर्मचारी पंकज पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है साथ ही थाना प्रभारी मनेरी  अजय कुमार का कहना है कि रिजॉर्ट के मालिक  और कर्मचारी  पर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे विवेचना  के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।उधर  परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट  पर सवाल खड़े करने पर  पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में मजिस्ट्रेट जांच के लिए पत्राचार किया गया है। घटना के अनावरण के लिए SIT टीम नियुक्त की गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और घटना में किसी की भी संलिप्तता  पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment