uttarkashi-संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की रिजॉर्ट में मौत, फंदे पर लटका हुआ मिला शव, ग्रामीणों ने हत्या का लगाया आरोप
उत्तरकाशी।।जनपद के संगमचट्टी क्षेत्र के कफलों गांव में लम्बे समय से संचालित एक रिजॉर्ट के कमरे में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।एक रिजॉर्ट में युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।शव जिस तरह फंदे पर लटक हुआ था उस पर ग्रामीण और परिजन सवाल खड़े कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि युवती की हत्या हुई है और उसके बाद युवती को फंदे से लटका दिया परिजनों एवं ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है।इस दौरान ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो संदिग्ध कर्मचारी और मालिक के साथ मारपीट भी की। इस दौरान पुलिस ने बीच बचाउ करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है।ग्रामीणों में मामले को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नही दिया। सीओ अनुज कुमार के मौके पर पहुँचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।बताया जा रहा है कि अमृता नाम की यह युवती एक साल से रिजॉर्ट में नौकरी कर रही थी।
वही युवती के पिता का कहना है कि मेरी लड़की आत्महत्या नहीं कर सकती है उसकी हत्या की गई है साथ ही अगोड़ा गांव के ग्राम प्रधान मुकेश पंवार का कहना है कि जिस प्रकार से युवती के शव को फंदे से लटका रखा था। इससे यह प्रतीत भी होता है कि युवती के साथ कोई दुराचार हुआ हो और फिर उसकी हत्या करके फंदे से लटका दिया गया वही ग्रामीणों एवं परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है वही मौके पर पहुंचे सीओ अनुज कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवती के आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी और यदि इसमें हत्या का मामला आता है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी फिलहाल जांच की कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment