उत्तरकाशी-वाहन दुर्घनाग्रस्त एक ब्यक्ति की मौत ,एक घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, December 7, 2023

उत्तरकाशी-वाहन दुर्घनाग्रस्त एक ब्यक्ति की मौत ,एक घायल

उत्तरकाशी-वाहन दुर्घनाग्रस्त एक ब्यक्ति की मौत ,एक घायल



उत्तरकाशी।। तहसील बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत विकासनगर-बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर  चामी के निकट देर रात्रि एक कार  दुर्घटनाग्रस्त हो गई,कार  सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी,कार में दो ब्यक्ति  सवार थे,दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक ब्यक्ति  घायल हो गया,घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती किया गया



वहीं बताया जा रहा है कि  मनीष पुत्र  मदनपाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी- बरोटीवाला, विकासनगर, देहरादून की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि  रवि कुमार पुत्र  संतराम, उम्र 58 वर्ष, निवासी- बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर गढ़वाल। घायल हुआ हैं, नौगांव चौकी पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल व मृतक ब्यक्ति को सड़क तक पहुंचाया, जहाँ से उन्हें नौगांव अस्पताल में लाया गया है। घायल ब्यक्ति का नौगांव अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, मृतक के शव को नौगांव अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।

No comments:

Post a Comment