उत्तरकाशी-आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ने के साथ स्थानीय उत्पादों के बेहतर प्रबंधन को लेकर किये जाएं सार्थक प्रयास-मुख्य विकास अधिकारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 19, 2024

उत्तरकाशी-आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ने के साथ स्थानीय उत्पादों के बेहतर प्रबंधन को लेकर किये जाएं सार्थक प्रयास-मुख्य विकास अधिकारी

उत्तरकाशी-आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक   कृषकों को जोड़ने के साथ स्थानीय उत्पादों  के बेहतर प्रबंधन को लेकर किये जाएं सार्थक प्रयास-मुख्य विकास अधिकारी

 

उत्तरकाशी।।शुक्रवार को ग्राम्य विकास विभाग के अंन्तर्गत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना,  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा  करते हुये मुख्य विकास अधिकारी  जय किशन ने सम्बंधित अधिकारियों को  निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि कलस्टर विकसित किये जाने के साथ ही सीमांत क्षेत्रों में मौसम के अनुरूप ऐसे उत्पादों को प्राथमिकता दें जिससे कृषकों की आय सृजन को बढ़ावा मिल सके l आगामी यात्रा सीजन में यात्रा पडावों के मुख्य मार्गों में सहकारिता एवं समूहों के माध्यम से लोकल चौलाई के लड्डू, सेब के सोखते इत्यादि प्रसाद के रूप में विक्रय किये जाने के लिये रखे जायें l उन्होंने सीसीएल लक्ष्य प्राप्ति पर प्रत्येक सप्ताह प्रगति से अवगत कराने के निर्देश  दिये।उन्होंने श्री हॉट व हिमाद्री लघु उद्योगों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को व फिलिप कार्ड व ऐमाजोन से भी विक्रय करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका संवर्धन को लेकर परियोजना प्रबंधक रीप को विशेष प्लान तैयार करने के निर्देश दिये l  



उक्त बैठक में रीप परियोजना  कपिल उपाध्याय डी0पी0एम0 तथा सहायक प्रबन्धक जगमोहन नेगी, जगबीर बिष्ट, अर्जुन बागड़ी, प्रमेन्द्र राणा और कमल नौटियाल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment