Accident uttarkashi-खाई में गिरी यूटिलिटी वाहन,6लोगो को देहरादून किया रेफर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, January 24, 2024

Accident uttarkashi-खाई में गिरी यूटिलिटी वाहन,6लोगो को देहरादून किया रेफर

Accident uttarkashi-खाई में गिरी यूटिलिटी वाहन,6लोगो को देहरादून किया  रेफर





उत्तरकाशी ।।।जनपद के बनचौरा के पास शाम को एक यूटिलिटी वाहन 100मीटर गहरी खाई में जा गिरी।जिसमे सवार 7 लोग घायल हो गए,घायलों को आनन फानन में ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर करके चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुँचाया। जंहा 6 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर किया है। यह वाहन चिन्यालीसौड़ से बनचौरा की और आ रहा था तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब घटना घटी तो घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल था ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने घटना में घायल 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।



No comments:

Post a Comment