उत्तरकाशी-पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारियों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन,मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही न हुई तो होगा उग्र आंदोलन
उत्तरकाशी।।जनपद में पेयजल निगम विभाग के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बेनर तले अपनी मुख्य दो सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 20 जनवरी से सांकेतिक धरने पर बैठे हैं। पेयजल निगम के कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग 20 जनवरी से सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मुख्यतः दो मांगे है।पहली मांग कि पेयजल निगम के निर्माण कार्यों को किसी अन्य विभाग से न करवाकर पेयजल निगम विभाग से ही करवाया जाए क्योंकि वर्तमान में पेयजल निगम के निर्माण कार्यों को शहरी विकास विभाग द्वारा करवाया जा रहा है जो कि गलत है। वहीं दूसरी मांग पेयजल निगम विभाग का एकीकरण और राजकीयकरण किया जाए।पेयजल निगम के कर्मचारियों को कहना है। एकीकरण और राजकीयकरण की मांग के लिए हम लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं वहीं धरने पर बैठे अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग आगे उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अनीशा जाटव,महेश चन्द्र भट्ट जिला संयोजक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पेयजल निगम,हरीश भट्ट प्रधान सहायक जल निगम, प्रवीन राज सहायक अभियंता, शशिधर नौटियाल, इंदु देवी, कैलाश सेमवाल, धनी लाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment