उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेले का हुआ आगाज, कण्डार देवता की डोली और हरि महाराज के ढोल ने किया मेले का विधिवत उद्घाटन, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने रिबन काटकर किया मेले का शुभारंभ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, January 14, 2024

उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेले का हुआ आगाज, कण्डार देवता की डोली और हरि महाराज के ढोल ने किया मेले का विधिवत उद्घाटन, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने रिबन काटकर किया मेले का शुभारंभ

उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेले का हुआ आगाज, कण्डार देवता की डोली और हरि महाराज के ढोल ने किया मेले का विधिवत उद्घाटन, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने रिबन काटकर किया मेले का शुभारंभ




उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज से पौराणिक माघ मेला( बाड़ाहाट कु थोलु) का शुभारंभ हो गया है आज क्षेत्र के आराध्य कण्डार देवता की डोली एवं हरि महाराज के ढोल ने पौराणिक माघ मेले का विधिवत उद्घाटन किया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कण्डार देवता एवं हरि महाराज के सानिध्य में  माघ मेला पंडाल के मुख्य गेट पर विधिवत रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित जिला पंचायत के सदस्य एवं क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


 

प्रतिवर्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा मकर संक्रांति पर्व से रामलीला मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। आज पौराणिक माघ मेले के उद्घाटन के बाद, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप  प्रज्वलन किया और उसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्यातिथि के स्वागत में स्वागत गान गया, माघ मेला उद्घाटन अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान बतौर मुख्यातिथि  कार्यक्रम में मौजूद रहे है। साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र की अन्य तमाम देव डोलिया भी मौजूद रही बताते चलें कि  जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में मेले में शिरकत करते हैं। मेले में स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। यह मेला आगामी 7 दिनों तक चलेगा, पौराणिक माघ मेले का मुख्य आकर्षण झूला, चरखी , मौत का कुआं और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहते हैं।




इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र सिंह कोहली, भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत  सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment