uttarkashi-आंगनवाड़ी कार्यत्रियों का अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
उत्तरकाशी।।। जिला कलेक्ट्रेट परिसर और बाल विकास कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिछले 7 दिनों से अपनी मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठी है धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि हम लोग लंबे समय से सरकार से वेतन वृद्धि और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं जिस पर सरकार के द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसलिए हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि हमें राज्य कर्मचारी घोषित करें साथ ही कम से कम प्रतिमाह 18000 रुपए वेतनमान दिया जाए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उच्चीकरण का शासनआदेश जारी किया जाए तथा हमें ₹200000 की धनराशि सेवानिवृत्ति के समय दी जाए। आज 26 फरवरी को देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महारैली है उसके बाद आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
No comments:
Post a Comment