उत्तरकाशी-मुख्य विकास अधिकारी ने मैत्री मैच के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जगरूकता का दिया सन्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, February 18, 2024

उत्तरकाशी-मुख्य विकास अधिकारी ने मैत्री मैच के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जगरूकता का दिया सन्देश

उत्तरकाशी-मुख्य विकास अधिकारी ने मैत्री मैच के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में  मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जगरूकता का दिया सन्देश



उत्तरकाशी।।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी मनेरा स्टेडियम में मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप जय किशन की मौजदूगी में विकास भवन इलेवन व पुलिस इलेवन के साथ ही (कोर्ट) न्यायालय की टीमों द्वारा मैत्रीपूर्ण किक्रेट मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विकास भवन टीम द्वारा सलामी बल्लेबाज अभिषेक राणा तथा कमल नौटियाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की  मैत्री मैच में आगामी लोकसभा निर्वाचन - 2024 को लेकर क्रिकेट के माध्यम से जनपद वासियों को शत-प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर जागरूकता का संन्देश दिया गया।



मैच सम्पन्न होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन में खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से हम अपने आपको निरोगी रख सकते है l खेल एक ऐसी प्रतिस्पर्धा है जो हमें एकजुटता व सद्भावना एहसास कराती है ।तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने युवा कल्याण एवं प्रा० र० दल विभाग के तत्वावधान में भटवाड़ी ब्लाक के मुकदा ताल ट्रेक कपनौल के लिये 36 युवाओं के साहसिक प्रशिक्षण दल को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाते हुये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 



इस दौरान सीजीएम संजीव पाल   परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट, वरिष्ठ परियोजना निदेशक उरेडा रॉकी कुमार, उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म  जीडी प्रसाद जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment