उत्तरकाशी-जनपद में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक तीन दिवसीय आयुषकमनीय शिविर का आयोजन,स्वास्थ्य शिविर में करीब 400 से अधिक रोगियों ने करवाया पंजीकरण
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय आयुष भवन में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक आयुषकमनीय शिविर का आयोजन चल रहा है।यह शिविर भारत सरकार आयुष मंत्रालय ,आयुष मिशन तथा आयुष विभाग के शोजन्य से आयोजित हो रहा है वही शिविर में 25 और 26 फरवरी को करीब 400 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण करवाया।तथा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डॉक्टर के द्वारा विभिन्न रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक डॉक्टर सत्यवीर सिंह का कहना है कि हमारे उच्च अधिकारियों के द्वारा हमें यह आदेशित किया गया है कि शिविर के माध्यम से चिकित्सा पैथियो प्रचार प्रसार करना साथ ही आयुष कमनीय शिविर में प्रत्येक विधा के डॉक्टर मौजूद है जो विभिन्न रोगियों का चिकित्सा परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाइयां का वितरण भी कर रहे हैं साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा में क्षार सूत्र ,जल सूत्र, मर्म चिकित्सा, प्रकृति परीक्षण, पंचकर्मा थेरेपी भी यहां पर रोगियों को दी जा रही है। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी डॉक्टर मीरा हयांकी का कहना है कि आयुष कमनीय शिविर के साथ होम्योपैथिक में भी डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को होम्योपैथिक दवाइयां का निशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही जनपद में पहली बार होम्योपैथी में रडार सॉफ्टवेयर के माध्यम से रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उसके बाद मरीज को दवाइयां का वितरण किया जा रहा है। डॉ दिनेश भट्ट होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य शिविर में ज्यादातर मरीज पथरी, चर्म रोग गठिया बायु,पुरानी खांसी के आ रहे हैं। जिनका शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को होम्योपैथी दवाइयां को निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉक्टर रतनमणि भट्ट,डॉजयंती प्रसाद बड़ोनी, परमेश्वर गोड़ होम्योपैथी फार्मासिस्ट ,जसोदा होम्योपैथी फार्मासिस्ट, शीशपाल रमोला सुभाष शोदे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment