उत्तरकाशी-मकान में देर रात्रि लगी भीषण आग,घर मे रखा सारा सामान जलकर हुआ स्वाहा
उत्तरकाशी।।जनपद के दूरस्थ तहसील मोरी के ग्राम नानाई उपली नासन देर रात्रि करीब 2:30 बजे गजेंद्र सिंह पुत्र निंबर सिंह के आवासीय लकड़ी के मकान में शर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने से मकान पूर्ण रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है।बताया जा रहा है कि मकान में दो कमरे कीचन व बाथरूम है जिसमें एक कमरे में संजना पुत्री चैन सिंह ग्राम मसरी तथा कंचन पुत्री चतुर देव ग्राम भीतरी वाली रहते थे तथा दूसरे कमरे पर अंकुश पुत्र पंचवटी ग्राम दोनी वाला रहता था दोनों किराएदार मकान में वर्तमान में नहीं रह रहे थे जिससे अंदर रखा सामान बर्तन बिस्तर आदि जलकर क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन गनीमत यह रहा कि इस आगजनी की घटना में जन पशु हानि नही हुई।
No comments:
Post a Comment