uttarkashi-प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी के साथ पुलिस ने तीन वन तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब 20 लाख
उत्तरकाशी।।जनपद के धरासू पुलिस ने आज सुबह करीब 6 बजे चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर के पास एक बुलारो वाहन से प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी के 192 नाग बरामद कर 3 वन् तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है।इसी क्रम में आज सुबह पुलिस ने धरासू थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में 3 वन तस्करों के बुलारो वाहन संख्या UK10TA-3636 से 192 नाग काजल काठ की लकड़ी बरामद की गई यह तस्कर इस लकड़ी को मुखेम रेंज के अंतर्गत मानपुर -किशनपुर गांव के जंगलों से काटकर सहारनपुर बेचने के लिए जा रहे थे। जिनको पुलिस ने चिन्यालीसौड़ नगुण बेरियर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए 3 वन तस्करों में से एक रुद्रप्रयाग जनपद तथा 2 नेपाली मूल के रहने वाले हैं।पुलिस ने पकड़ी गई काजल काठ की लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द किया है और तीनों गिरफ्तार वन तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पकड़ी गई काजल काठ की लकड़ी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-देवेन्द्र पुत्र भैरो सिंह निवासी ग्राम पटाली थाना ऊखीमठ रुद्रप्रयाग उम्र-38 वर्ष।
2-श्याम बहादुर पुत्र मोती राम निवासी मच्छी गली निकट घंटाघर सहारनपुर उत्तर-प्रदेश मूल निवासी सीमकुट नेपाल उम्र- 40 वर्ष ।
3-रोशन बहादुर पुत्र सुनम बहादुर निवासी उपरोक्त उम्र- 25 वर्ष ।
बरामद माल- 192 नग काजल-काठ की लकड़ी ( 8 कट्टे व 4 बैग)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार
2-हे0कानि0 नीरज गुलेरिया- थाना धरासू
3-हे0कानि0 महावीर सिंह- थाना धरासू
4-हे0कानि0 नीलम दास- थाना धरासू
5-हे0कानि0 कुशाल सिंह- थाना धरासू
No comments:
Post a Comment