उत्तरकाशी-सिस्टम की लापरवाही का खामियांयाजा भुगत रही क्षेत्र की जनता,10 साल बाद भी नहीं बन पाया जिला मुख्यालय का महत्वपूर्ण मोटर पुल
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित तिलोथ मोटर पुल का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है ।लोक निर्माण विभाग द्वारा कई डेडलाइन मोटर पुल निर्माण कार्य तैयार करने की दी गई। लेकिन अभी भी मोटर पुल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। अब इसको सिस्टम की लापरवाही न कहें तो और क्या कह सकते हैं। बताते चलें की तिलोथ मोटर पुल 2012-13 में जनपद में आई जल आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके बाद इस मोटर पुल पर 2015 से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण पुल निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है।
जनपद मुख्यालय का तिलोथ मोटर पुल काफी महत्वपूर्ण पुल है।इस पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों सहित बाड़ागड्डी पट्टी,गाजणा पट्टी, धनारी पट्टी ,तिलोथ क्षेत्र सहित प्रतिदिन लोगों का आना-जाना है। लेकिन पुल न बनने से लोगों को पिछले 10 सालों से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि पुल पर पैदल और दुपहिया वाहनों की आवाजाही तो है लेकिन वह भी काफी खतरनाक है क्योंकि पुल के बीच के हिस्से पर पैदल आवा गमन और दोपहिया वाहनों का आवागमन करना काफी जोखिम भरा है। लेकिन चौपाइयां वाहनों का आवागमन पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या तब ज्यादा खड़ी हो जाती है यदि किसी ब्यक्ति की तबीयत गंभीर खराब होती है।या महिला को प्रसव पीड़ा हो तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 किलोमीटर की दूरी तय करके अस्पताल लाना पड़ता है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 2013 से और अब तक जनपद में करीब 5 से 6 जिलाधिकारी बदल चुके हैं। और लोक निर्माण विभाग के भी करीब चार से पांच अधिशासी अभियंता बदल चुके हैं।विधायक बदल गए लेकिन महत्वपूर्ण तिलोथ मोटर पुल का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तिलोथ मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने का मुख्य कारण पुल निर्माण कार्य में मैन पावर की कमी है क्योंकि वर्तमान समय में मोटर पुल पर लगभग दो या तीन मजदूर ही कार्य करते हुए पाए जाते हैं। और पूर्व में भी निर्माण कार्य करते समय बहुत कम मजदूर काम करते हुए पाए गए और लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में कहा था कि मोटर पुल का निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा कि 14 जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा उसके बाद 31 जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा लेकिन अभी भी मोटर पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है अब लोगों को इंतजार है कि आखिर कब होगा तिलोथ मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा, मोटर पुल निर्माण कार्य की पहेली सुलझ नहीं रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे सिस्टम की लापरवाही न कहें तो क्या कहें?
No comments:
Post a Comment