उत्तरकाशी-बुलारो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हादसे में 2 की मौत 3 गम्भीर घायल
उत्तरकाशी।।जनपद चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत बनचौरा मोटरमार्ग पर दिवारीखोल के पास एक बुलेरो वाहन गहरी खाई जा गिरी। वाहन 60मीटर खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटक गई जिसमें 5 लोग सवार थे। घटना एक महिला समेत दो लोगो की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हुए है जिन्हें एसडीआरएफ पुलिस ने रेस्क्यू कर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। यह बुलेरो वाहन जिसका नंबर UK07TA 922 था जो दीवारीखोल से लगभग 10 किमी0 आगे पत्थरखोल की तरफ सड़क से 60 मीटर नीचे खाई में जा देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह सभी तहसील नैनबाग के बताए जा रहे है। देर शाम तक चालक के शव को एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया गया है।
मृतक के नाम-1 पदमदास पुत्र एल्म दास उम्र 38 वर्ष ग्राम बसांण गांव जनपद टिहरी गढ़वाल
2-:सीता देवी पत्नी विजयलाल उम्र 33 वर्ष ग्राम केन्थोगी उत्तरकाशी
घायल-1 विजय लाल पुत्र बचनदास उम्र 40 वर्ष ग्राम केन्थोगी उत्तरकाशी
2-जयवीर सिंह पुत्र बलबीर दास उम्र 31 वर्ष ग्राम केन्थोगी उत्तरकाशी
3-शोभन पुत्र नामालूम उम्र 34 वर्ष ग्राम बसांणगांव टिहरी गढ़वाल
No comments:
Post a Comment