देहरादून-भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा,दो सीटों पर संसय बाकी,टिहरी संसदीय सीट से माला राजलक्ष्मी शाह को दिया टिकट
देहरादून।।भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमे उत्तराखंड की लोकसभा की 3 संसदीय सीट भी शामिल है। भाजपा ने टिहरी ,नैनीताल और अल्मोड़ा से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है।जिसमे टिहरी संसदीय सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह नैनीताल से अजय भट्ट , अल्मोड़ा से अजय टम्टा को टिकट दिया गया है।उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना बाकी है।
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, ,पौड़ी गढ़वाल अल्मोड़ा (आरक्षित), नैनीताल और हरिद्वार सीट है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह,पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल को टिकट दिया था।और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सीटें जीती थी। 2024 के चुनाव में भी भाजपा ने टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट को लोकसभा चुनाव का टिकट देकर पुनः भरोसा जताया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल से वर्तमान सांसदों के टिकट कट सकते हैं सूत्र बताते हैं कि पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी और हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोकसभा का टिकट मिल सकता है। यह अभी कयास है आखरी फैसला भाजपा केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड ही लेगा।
No comments:
Post a Comment