uttarkashi -मुख्यमंत्री धामी आज जनपद दौरे पर,सीएम रोड शो एवं लाभार्थी सम्मान समारोह में करेंगे प्रतिभाग जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के बड़कोट तहसील मुख्यालय में रोड शो एवं लाभार्थी सम्मान समारोह में करेंगे प्रतिभाग।।
सी एम धामी आज दिन 12.50 बजे बड़कोट हैलीपैड पर पहॅुंचेंगे उसके बाद राणा लॉज बडकोट से रामलीला मैदान तक रोड शो में लेंगे भाग।।
मुख्यमंत्री अपराह्न 1:30 बजे से रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित ‘लाभार्थी सम्मान समारोह‘ में करेंगे प्रतिभाग।।
कार्यक्रम संपन्न होने केबद मुख्यमंत्री अपराह्न 3.00 बजे देहरादून के लिए करेंगे प्रस्थान।।
मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी।।
No comments:
Post a Comment