uttarkashi-जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी,मार्च माह में दिसम्बर ,जनवरी माह जैसी ठंड - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 3, 2024

uttarkashi-जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी,मार्च माह में दिसम्बर ,जनवरी माह जैसी ठंड


uttarkashi-जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी,मार्च माह में दिसम्बर ,जनवरी माह जैसी ठंड



उत्तरकाशी। ।।जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मार्च महीने की पहली बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में देर रात्रि से बारिश होने का सिलसिला बना हुआ है वहीं जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्र गंगोत्री,हर्षिल,मुखबा, झाला ,सुक्की टॉप यमुनोत्री और सांकरी आदि क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि  सीमान्त विकासखंड भटवाड़ी में बर्फबारी के कारण करीब आधा दर्जन  से ज्यादा लिंक मोटर मार्ग बंद है साथ ही बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से आगे बंद है जिसको खोलने का कार्य बीआरओ के द्वारा लगातार जारी है। 



जानकारों की माने  तो इस प्रकार की बर्फबारी नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में पहले देखने को मिलती थी। लेकिन बीते वर्षों से मौसम में बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है। जो की काफी चिंता का विषय है। दिसंबर ,जनवरी माह जैसी ठंड मार्च के माह में महसूस हो रही है वहीं लोगों का कहना है कि इस वर्ष की बात करें तो नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में  ना के बराबर बर्फबारी और बारिश हुई है जिसके कारण नवंबर ,दिसंबर और जनवरी में ठंड जैसा मौसम महसूस नहीं हुआ है। लेकिन मार्च माह में ऐसा लग रह जैसे दिसंबर और जनवरी की  की ठंड पड़ रही है।जानकारों का कहना है कि इसका मुख्य कारण वातावरण में  अत्यधिक प्रदूषण होना जिसके कारण वायुमंडल में ओजोन परत में कमी आ रही है और जलवायु परिवर्तन अनियंत्रित हो रहा है।

No comments:

Post a Comment