uttarkashi-काशी विश्वनाथ मंदिर सहित जनपद शिवालय में जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ ,शिवबारात में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु,माँ पार्वती पालकी पर और भोलेनाथ नंदी पर हुए सवार
उत्तरकाशी ।।जनपद मुख्यालय में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर सहित जनपद के शिवालयों में रात तीन बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। सुबह से ही जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। जल अभिषेक के लिए जनपद सहित अन्य राज्यों के लोग भी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे हैं और अमृतसर से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि हमारी यहां पर बाबा भोलेनाथ की प्रति आस्था और श्रद्धा है। जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर, गोपेश्वर महादेव, कालेश्वर महादेव, नर्मदेश्वर महादेव एवं भटवाड़ी के भाष्करेश्वर महादेव आदि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।साथ ही इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर हमारी पहाड़ विधा जगार की प्रस्तुति दी गई।विश्वनाथ मंदिर गेट पर सुबह से ही जागर की धुन लोगों खूब सुनाई दी। वहीं रात्रि में काशी विश्वनाथ मंदिर में आज भाव भजन कीर्तन जागरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
वही जनपद मुख्यालय में शिव बारात की भव्य झांकी निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव बारात में शामिल हुए। और श्रद्धालु शिव बारात में पारंपरिक वेशभूषा खूब नृत्य करते हुए नजर आए। शिव बारात में मां पार्वती पालकी में विराजमान थी तो बाबा भोलेनाथ साक्षात नदीं बैल पर सवार थे। डमरू और ढोल की थाप पर बरात में खूब सुनाई दी।जो अपने में एक अलौकिक मनमोहक दृश्य था। महाशिवरात्रि पर्व पर आज पूरी उत्तरकाशी नगरी शिवमय और भक्तिमय दिखाई दी।
No comments:
Post a Comment