उत्तरकाशी-स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी में सवार एक ब्यक्ति की घटनास्थल पर मौत
उत्तरकाशी।।घनसाली मोटर मार्ग पर आज लगभग 04:00 बजे शाम एक स्कूटी वाहन संख्या- Uk-07AL-8345 जो रातलधार से लम्बगांव की तरफ जा रही थी।कि आचानक रातलधार के पास स्कूटी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई स्कूटी में प्रेम सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी- आपकीगांव, लम्बगांव टिहरी गढ़वाल सवार था जिसके सिर पर चोट लगने से जिसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।वहीं दुर्घटना में एक ब्यक्ति घायल हुए है।जिसको नजदीक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया।फिलहाल पुलिस द्वारा शव को धोन्तरी पुलिस चौकी में लाया गया पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही गतिमान है।
No comments:
Post a Comment