उत्तरकाशी-जनपद के इस गांव में भीषण अग्निकांड आवासीय मकान सहित कुठार जलकर हुआ राख
उत्तरकाशी।।जनपद मोरी तहसील के अन्तर्गत आज रात्रि करीब 8:00 बजे ग्राम सौड में अचानक भागीराम पुत्र पूर्णचंद के मकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आवासीय मकान सहित कुठार जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में बताया जा रहा है कि घर में रखा लाखों का सामान जलकर जल गया लेकिन गनीमत यह रही की इस अग्नि कांड की घटना में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है फिलहाल ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं।और मोरी से फायर सर्विस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
No comments:
Post a Comment