उत्तरकाशी-पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीणों का आरोप डी एम के आदेशों को जिम्मेदार अधिकारी दिखा रहे हैं ठेंगा
उत्तरकाशी।।। जनपद मुख्यालय से महज कुछ दूरी स्थित डांग गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने आए दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल योजना स्वीकृत है। लेकिन डांग के ऊपर पोखरी गांव के ग्रामीणों ने पेयजल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी है। इस कारण डांग गांव में पानी की समस्या पिछले कुछ दिनों से बनी हुई है और ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
पानी की समस्या को लेकर पूर्व में भी डांग के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया था। और तत्काल जिलाअधिकारी ने उपजिलाधिकारी भटवाड़ी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।ग्रामीणों का कहना है कि कार्यवाही सिर्फ कगजों तक ही सिमट कर रह गई और पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कार्यवाही सिर्फ कागजों में ही चल रही है।और बड़ी बात की जिलाधिकारी के आदेशों को जनपद में बैठे जिम्मेदार अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है और ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जाती है तो 19 जनवरी को होने वाले मतदान का डांग गांव के ग्रामीण पूर्ण बहिष्कार करेंगे और कोई भी मतदाता मतदान नहीं करेगा
No comments:
Post a Comment