uttarkashi-10 मई को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, पुलिस ने चार धाम यात्रा रूट को 02 सुपर जॉन, 07 जॉन और 20 सेक्टर में बांटा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, May 7, 2024

uttarkashi-10 मई को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, पुलिस ने चार धाम यात्रा रूट को 02 सुपर जॉन, 07 जॉन और 20 सेक्टर में बांटा

uttarkashi-10 मई को खुलेंगे  गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, पुलिस ने चार धाम यात्रा रूट को 02 सुपर जॉन, 07 जॉन और 20 सेक्टर में बांटा




उत्तरकाशी।।जनपद  में 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे तथा चार धाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। पुलिस ने चार धाम यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर दी है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में यात्रा रूट को 02 सुपर जॉन ,07 जॉन और 20 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही अति संवेदनशील यात्रा रूटों पर पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया है।यात्रा काल के दौरान 02 पुलिस उपाधीक्षक,08 पुलिस निरीक्षक,24 पुलिस उप निरीक्षक, 280 पुलिस जवान,154 होमगार्ड जवान,250 पीआरडी के अतिरिक्त 1 कम्पनी और 01 प्लाटून पीएससी 06 सब टीम एसडीआरएफ,06 फायर यूनिट टीम तैनात रहेगी।





एस.पी. अर्पण यदुवंशी ने बताया कि संवेदनशील यात्रा रूटों पर पुलिस ने पहली बार टूरिस्ट पुलिस असिस्टेंस बूथ लगाए गए हैं। जहां पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।तथा लैंडस्लाइड यात्रा रूटों पर एसडीआरएफ और फायर सर्विस की 6 सब टीमों तैनाती की जाएगी।ये टीम गंगोत्री और यमुनोत्री के घाटों पर भी तैनात रहेगी। साथ ही यमुनोत्री धाम में घोड़े खच्चर की व्यवस्था पिछले साल की भांति प्रीपेड टोकन रोटेशन सिस्टम की तरह ही रहेगी।और यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा रूटों पर गत वर्ष की भांति मल्टीलिंगुअल फ्लेक्सी अधिक मात्रा में लगाई जाएगी जिनमें पुलिस के द्वारा लिखे दिशा-निर्देश अधिक से अधिक भाषाओं में उल्लेख होंगे। वही गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी 35 सीसीटीवी कैमरे चार धाम यात्रा रूटों पर लगाये और गए है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हमारा प्रयास है कि यात्रा सुरक्षित और सुखद हो और यात्री यहां से यात्रा करके अच्छा संदेश लेकर जाए। इस दौरान  पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ,यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ,चारधाम सेल के प्रभारी मनोज असवाल एवं निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार सहित अन्य  पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment