uttarkashi-यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बड़कोट पहूंचे मुख्यमंत्री - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, May 17, 2024

uttarkashi-यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बड़कोट पहूंचे मुख्यमंत्री

uttarkashi-यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने  बड़कोट पहूंचे मुख्यमंत्री




उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी बड़कोट तहसील मुख्यालय पहुंचे। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में पहुंच रही तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ और अब्यवस्थाओँ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बड़कोट यात्रा पंजीकरण केंद्र और पाली चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर हालत का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों से भी मुलाकात की मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर चार धाम यात्री बड़े खुश नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस वर्ष यात्रा में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है। धामों की कैपेसिटी से ज्यादा यात्री यात्रा करने पहुंच रहे हैं जिसके कारण कुछ अव्यवस्थाएं हुई है ।इसके लिए लगातार अधिकारियों को व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। वही मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी यात्री यात्रा पर ना आए क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर आने से व्यवस्थाएं बिगड़ रही है। 




सीएम ने  कहा कि हरिद्वार और देहरादून के अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई है कि बिना रजिस्ट्रेशन की कोई भी यात्री यात्रा करने ना आए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं मुख्यमंत्री ने कहा है कि वास्तविक गंगोत्री में यमुनोत्री धाम में गाड़ियों के पार्किंग सहित अन्य समस्याएं है निकट भविष्य में सरकार गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए मास्टर प्लान तैयार करेगी। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने यात्रा व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई है और कहा है कि इस बार चार धाम यात्रा व्यवस्था में भारी खामियां मिल रही हैं जिसका मुख्य कारण शासन प्रशासन है।इस मौके पर जनपद के जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।



No comments:

Post a Comment