uttarkashi- लापता नाबालिग बेटी की तलाश में दर दर भटक रही एक दुखयारी माँ,पुलिस और जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 25, 2024

uttarkashi- लापता नाबालिग बेटी की तलाश में दर दर भटक रही एक दुखयारी माँ,पुलिस और जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

uttarkashi- लापता नाबालिग बेटी की तलाश में दर दर भटक रही एक दुखयारी माँ,पुलिस और जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार




उत्तरकाशी।।जनपद के चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत कांसी गांव की रीना देवी अपनी 16 वर्षीय नाबालिक बेटी की तलाश में पिछले 3 महीने से दर-दर भटक रही है।अपने साथ अपने छोटे बच्चे  को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है।इनका कहना कि मेरी सुनवाई ना तो पुलिस प्रशासन में हो रही है और ना मेरी जिला प्रशासन मदद कर रहा है रीना देवी का कहना है कि मेरी बेटी पिछले तीन माह से अपने गांव कांसी से लापता चल रही है।वह गांव के स्कूल में गईं थी लेकिन वापस नहीं आई मैंने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना धरासू में भी दर्ज करवाई  है इतना ही नहीं रीना देवी ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को भी बेटी की तलाश के लिए लिखित गुहार लगाई है । साथ ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। फिर मेरी अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रीना देवी का कहना है कि मेरी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। रीना देवी का कहना है कि मैं पिछले तीन माह से अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही हूँ और उम्मीद लगाए बैठी हूँ कि कोई मेरी लापता बेटी की तलाश करने में मदद करेगा।रीना देवी ने कुछ लोगों पर अपनी बेटी के अपरहण करने का आरोप  लगाया है।तथा पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।वहीं पुलिस का कहना है कि लापता लड़की की तलाश जारी है।जल्द ही पुलिस लड़की को ढूंढ लेगी।



No comments:

Post a Comment