उत्तरकाशी-वाहन दुर्घनाग्रस्त हादसे में एक ब्यक्ति की मौत ,03 घायल
उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप के पास एक यूटिलिटी वाहन(A/F) दुर्घटनागस्त हो गया, वाहन में चालक सहित कुल 04 लोग सवार थे। जिनमें एक ब्यक्ति की मौत हो गई जबकि ,एक घायल तथा 2 को सामान्य चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष हर्षिल उमेश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया
1-आयुष सेमवाल पुत्र सुरेश सेमवाल, निवासी मुखवा, थाना हर्षिल उत्तरकाशी उम्र 17 वर्ष(सामान्य चोटें)
2-सुरेश पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष(सामान्य चोटे)
3-रतन गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष(घायल)
4-विजय पाल सिंह मराठा निवासी किशनपुर उत्तरकाशी उम्र 55 वर्ष(मृतक)
No comments:
Post a Comment