उत्तरकाशी-भगवान श्री राम भैया लक्ष्मण को मूर्छित देखकर करने लगे विलाप,मार्मिक दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखों में छलक पड़े आंसू
उत्तरकाशी।। जनपद के धनारी पट्टी के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रगांव में आजकल रामलीला का भव्य आयोजन हो रहा है।रामलीला के सुंदर मंचन को देखने के लिए दूरदराज गांव से लोग बड़ी संख्या में मिश्रगांव पहुंच रहे है।और देर रात्रि तक रामलीला का आनन्द ले रहे है। वही रामलीला के 13 वें दिन मेघनाथ और लक्ष्मण युद्ध रामलीला का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा मेघनाथ ने जब लक्ष्मण को शक्तिबाण मारकर मूर्छित किया तो भगवान श्री राम भाई लक्ष्मण के मूर्छित होने पर विलाप करने लगे तो इस मार्मिक दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू छलक पड़े। इससे पूर्व अंगद रावण संवाद को भी दर्शकों ने खूब सराहा,वहीं राम, लक्ष्मण, रावण अंगद के अभिनय की भी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की
बताते चले कि जनपद में अमूमन रामलीला का मंचन अक्टूबर नवंबर में होता है लेकिन मिश्रगांव में पिछले 40 सालों से रामलीला का मंचन मई और जून माह में होता आ रहा है आदर्श रामलीला समिति संरक्षक सूर्यमणी नौटियाल का कहना है कि रामलीला का मंचन आजकल करवाने के पीछे एक ही उद्देश्य रहता कि छुट्टी का माह होता है। और लोग बड़ी संख्या में गांव की ओर रुख करते हैं और दूर दराज से रामलीला का मंचन देखने के लिए अपने गांव की ओर लौटते हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि धनारी पट्टी में मिश्रगांव एक ऐसा गांव है जो रामलीला की इस विरासत को संजोए और संस्कृति को जीवित रखने का कार्य निरंतर 40 सालों से करता आ रहा है। ताकि हमारी संस्कृति बची रहे और युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति से रूबरू हो सके।
इस मौके पर बाहर से आये मुख्य अतिथि एवं अतिथि गण,आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारी पूर्णानंद नौटियाल, सुरेन्द्र नौटियाल, गंगा सागर नौटियाल, जितेन्द्र नौटियाल, आदर्श रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी ,कनिष्ठ अभियंता पुष्पेन्द्र नौटियाल, पत्रकार प्रकाश रांगड़, कृष्णा राणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment