उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त,02 लोग गम्भीर घायल,01 महिला की मौत
उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास देर शाम यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी और पेड़ों पर अटक गई अगर बस पेड़ों पर नहीं अटकती तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बताते चले की एक यात्रियों से भरी बस अचानक गंगानानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस में 27 लोग सवार थे घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन की टीम, 108 मौके के लिए रवाना हुई लेकिन उससे पूर्व स्थानीय लोग,पुलिस जवान और बीआरओ के कर्मचारियों के द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया अभी रेस्क्यू कार्य पूर्ण हो चुका है और 27 लोगों को निकाला गया घटना में 24 घायल जबकि 02 गम्भीर घायल और घटना में 01 महिला मौत हो गई।सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी तथा गंभीर घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है।बस में सवार सभी लोग दिल्ली,महाराष्ट्र,हल्द्वानी के बताए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। और अपनी रेखदेख में रेस्क्यू कार्य को संपन्न करवाया।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास बस दुर्घटना का रेस्क्यू कार्य पूर्ण।।
गनीमत रही की बस पेड़ों पर अटक गई नहीं तो बड़ा हादसा होता।
रेस्क्यू कार्य पूर्ण बस में सवार सभी 27 लोगों को निकला गया।।
24 लोग घायल जबकि 02 यात्री गंभीर घायल,01 महिला की मौत।।
बस में सवार सभी यात्री दिल्ली,,महाराष्ट्र, हल्द्वानी के बताए जा रहे।।
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा।।
गंभीर घायल यात्रियों को हायर सेंटर भेजने की तैयारी।।
No comments:
Post a Comment