उत्तरकाशी- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यमुना घाटी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 16, 2024

उत्तरकाशी- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यमुना घाटी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

उत्तरकाशी- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यमुना घाटी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश



उत्तरकाशी।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा  उप जिला चिकित्सालय, पुरोला का निरीक्षण किया  निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि चिकित्सा इकाई में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, आवश्यक उपकरण/सामग्री की समुचित व्यवस्था 24x7 सुनिश्चित की जाए एवं सभी उपकरण क्रियाशील अवस्था में रखे डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा आकांक्षी ब्लॉक के प्रा0स्वा0के0, मोरी का भ्रमण कर, समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी स्वास्थ्य सूचकांकों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया बैठक में संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहा गया कि अधिक से अधिक प्रसव संस्थागत ही कराये जाएं। इस कार्य हेतु आशा कार्यकत्रियों, आशा फैसिलिटेटरों एवं अन्य फील्ड स्तर के कर्मियों द्वारा ग्राम स्तर पर नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 नीतेश रावत, प्रा0स्वा0के0 मोरी द्वारा जानकारी दी गई कि विगत दो माह में चिकित्सा इकाई में 52 संस्थागत प्रसव कराये जा चुके हैं साथ ही जानकारी दी गई कि आज ही एक हाई रिस्क गर्भवती महिला चिकित्सा इकाई में भर्ती हुई जिसका चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ के अथक प्रयासों से सामान्य प्रसव कराया गया तदोपरान्त् मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उक्त महिला वा नवजात शिशु तथा अन्य भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य हाल-चाल जाना। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया गया कि आकांक्षी ब्लॉक मोरी में दो अन्य चिकित्सक की व्यवस्था की जाए जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र प्रत्येक माह रोस्टरवार 02-02 चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी।


इस अवसर पर फार्मासिस्ट दिनेश भट्ट, स्टॉफ नर्स पूनम पंवार व आशा राणा तथा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बलबीर चौहान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235