उत्तरकाशी-पेड़ गिरने से एक बालिका की घटनास्थल पर मौत,बालिका खेतों में कर रही थी सिंचाई का कार्य - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 16, 2024

उत्तरकाशी-पेड़ गिरने से एक बालिका की घटनास्थल पर मौत,बालिका खेतों में कर रही थी सिंचाई का कार्य

उत्तरकाशी-पेड़ गिरने से एक बालिका की घटनास्थल पर मौत,बालिका खेतों में कर रही थी सिंचाई का कार्य



उत्तरकाशी।।तहसील डुण्डा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा भटवाड़ी धनारी में समय शाम लगभग 03:45 बजे स्थान पनियारा हुरलिया नामे तोक में कुमारी अंशिका पुत्री केंद्र सिंह पायल, उम्र 13 वर्ष जो कि अपनी धान की क्यारी में कार्य कर रही थी बालिका के ऊपर आचानक खड़क का सूखा पेड़ गिर गया जिसके कारण बालिका की मौके पर मृत्यु हो गई  सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी धनारी मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं इस घटना से भटवाड़ी गांव में महत्तम छा गया।

No comments:

Post a Comment