uttarkashi-पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी,नगरवासियों ने 6 जुलाई से उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
उत्तरकाशी।। जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए क्रमिक धरना जारी है।बडकोट तहसील परिसर में धरने पर बैठे लोगों ने नारेबाजी करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में सांकेतिक तालाबंदी की साथ ही नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए सरकार से मांग की है।
बताते चले कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट के नगरवासी विगत 4 माह से भीषण जल संकट से जूझ रहे है। बड़कोट नगरवासियों ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सांकेतिक तालाबंदी कर नाराजगी जताई। आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना एवं चक्का जाम, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयो में तालाबंदी सहित आंदोलन उग्र किया जायेगा। नगरवासियों ने सरकार से जल्द पम्पिंग योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।धरने पर बैठे सुनील थपलियाल संयोजक जय हो ग्रुप, अजय रावत सरपंच,डॉ बी.एस.रावत नगरवासी बडकोट सहित कई अन्य दर्जनों बडकोट नगरवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment