उत्तरकाशी-पंचायत प्रतिनिधियों का विकासखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन और तलाबंदी, 2 साल कार्यकाल बढ़ाने की कर रहे मांग
उत्तरकाशी।। जनपद के चिन्यालीसौड़ में एक राज्य एक चुनाव की मांग को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक चिन्यालीसौड़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और कार्यालय में तालेबंदी की।बताते चलें कि उत्तराखंड के समस्त 12 जनपदों के प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य , जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष समस्त प्रतिनिधियों का देहरादून पंचायती राज निदेशालय में धरना प्रदर्शन जारी है।इसी तर्ज पर आज चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यलय में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा ब्लॉक कार्यालय में तालाबंधी की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया जाए और एक राज्य मे एक चुनाव किया जाय। वहीं धरने पर बैठे पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि हम आगामी 3 अगस्त 2024 को उक्त संदर्भ मे मुख्यमंत्री कार्यालय एवम् आवास का घेराव करेंगे।
इस अवसर पर प्रधान कोट बिशन लाल, शिवराज सिंह बिष्ट, सुंदर लाल नोटियाल, वीरचंद, जसपाल पोखरियाल, जयानंद जोशी, विनोद पुरसोडा, जगबीर सिंह भंडारी, विकास भंडारी, विकास दिलवान, सुशील जोगिला, शंकर दयाल, धन सिंह कंडियाल,राकेश डबराल, कुलबीर सिहं रावत, अलेल सिंह ,मनोज कुमार, धन सिंह पंवार, नवीन जोगीला,गोविंद सिंह ,गजेंद्र, नरेंद्र सिंह, शूरवीर सिंह, संदीप दास, हुकम सिंह रांगड़,मकान सिंह पंवार,रजनी चौहान, रूक्मणी देवी,नीरज पंवार, योगिता राणा, उर्मिला देवी, आशा देवी, राजेन्द्र रांगड़, राकेश चौहान, दिपेन्द्र सिहं पंवार आदि समस्त पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment