Uttarkashi -जनपद में ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा हत्या को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 31, 2024

Uttarkashi -जनपद में ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा हत्या को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Uttarkashi -जनपद में ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा हत्या को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।


-:पुलिस अधीक्षक अर्पण  यदुवंशी ने पुलिस और एसओजी की  गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 पुरस्कार देने की घोषणा की।




उत्तरकाशी ।।।जनपद  के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के अंतर्गत थाना में मोरी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ग्राम खरसाडी निवासी श्रीमती प्यारी देवी ने रिपोर्ट दर्ज की जिसमे कहा गया कि उनके पति गिरवीर सिंह के साथ कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट कर उनकी हत्या की गई और मृत शरीर को केदार गंगा नदी में फेंका गया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 9/24 धारा 103(1) के तहत मोरी थाना में मुकदमा पंजीकृत किया। वहीं महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशित दिए। वहीं मामले की जांच थाना अध्यक्ष पुरोला एवम् बड़कोट को सौंपी गई। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार की देखरेख में पुलिसऔर एसओजी की टीम के द्वारा गहन जांच के बाद साक्ष्य एकत्र कर टीम द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया गया हत्या की घटना को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के दो अभियुक्त वीर बहादुर व प्रेम बहादुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 





पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बताया गया कि मृतक और उनके बीच मारपीट हुई मारपीट के दौरान गिरवीर अपने घर से भाग गया करीब 200 मीटर आगे भागने के बाद वीर बहादुर और प्रेम बहादुर पीछा करते हुए खरसाड़ी पुल के पास उक्त व्यक्ति को पड़कर व्यक्ति के सिर सर पर लकड़ी से वार किया जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया दोनों आरोपियों ने उसे केदार गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं उक्त हत्या के मामले में 238 बीएनएस और धारा 43 बीएसए की बढ़ोतरी की गई है। वही बताया गया कि आगे की विधिक कार्यवाही गतिमान है आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष गिरफ्तार पेश किया जएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 इनाम देने की घोषणा की।



गिरफ्तार करने वाली पुलिस और एसओजी टीम। में एस ओ मोहन कठेत, एस ओ दीपक तोमर,ASIभगत राम नौटियाल,ASI अजीत सिंह ,हेड कांस्टेबल अबल सिंह ,कनिष्ठ अनिल तोमर, कनिष्ठ आदित्य पंवार ,कनिष्ठ मनवीर राणा SOG टीम मौजूद रही

No comments:

Post a Comment

1235