uttarkashi-चीड़ वासा और भोजवासा में फंसे पर्यटकों का सकुशल किया गया रेस्क्यू,चीड़ वासा नाले मे बहे लापता 02 काबड़ यात्रियों की तलाश जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 5, 2024

uttarkashi-चीड़ वासा और भोजवासा में फंसे पर्यटकों का सकुशल किया गया रेस्क्यू,चीड़ वासा नाले मे बहे लापता 02 काबड़ यात्रियों की तलाश जारी

uttarkashi-चीड़ वासा और भोजवासा में फंसे पर्यटकों का सकुशल किया गया रेस्क्यू,चीड़ वासा नाले मे बहे लापता 02 काबड़ यात्रियों की तलाश जारी



उत्तरकाशी ।।।गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत कल देर शाम गोमुख ट्रेक पर अचानक चीड़वासा और भोजवासा में अत्यधिक बारिश होने और हिमखंड टूटने से चिड़वासा नाले का जलस्तर बढ़ गया और चीड़वासा में बनी अस्थाई पुलिया बह गई वहीं नाले को पार करते हुए चीड़वासा में 02 कावड़ यात्री नाले में बह गए जबकि तीसरा यात्री सकुशल बच गया कल से लगातार SDRF, वन विभाग, पुलिस ,आपदा प्रबंधन की टीम लापता कावड़ यात्रियों की तलाश कर रही है।लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी काबड़ यात्रियों का पता नहीं चल पाया है।





गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि  चीड़वासा और भोजवासा में फंसे 36 पर्यटकों का चीड़वासा नाले से सफल रेस्क्यू किया गया है हम तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से वन कर्मी ,एसडीआरएफ के जवान चीड़वासा में फंसे लोगों को रस्सियों के सहारे सकुशल रेस्क्यू करा रहे हैं वही चीड़वासा,भोजवासा में फंसे पर्यटक साधु संतों ने कहा कि एसडीआरएफ और वनकर्मी अपनी जान की परवाह न करके पर्यटकों को बचाने का कार्य कर रहे हैं जो कि सराहनीय है। 

No comments:

Post a Comment

1235