उत्तरकशी -गंगोत्री धाम में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर आश्रम में फंसे साधु और मजदूरों को पुलिस व SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 27, 2024

उत्तरकशी -गंगोत्री धाम में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर आश्रम में फंसे साधु और मजदूरों को पुलिस व SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू

उत्तरकशी -गंगोत्री धाम में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर आश्रम में फंसे साधु और मजदूरों को पुलिस व SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू 



उत्तरकाशी।।। गंगोत्री धाम में भारी बारिश के कारण अचानक गंगा भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया गंगा नदी अपने उफान पर बहने लगी और गंगोत्री धाम में स्नान घाट जलमग्न हो गए वहीं गंगोत्री धाम में स्नान घाट सहित गंगा नदी के किनारे बने आश्रम और होटल को भी खतरा बना हुआ है वही गंगोत्री मंदिर समिति और प्रशासन ने अनाउंसमेंट करके आम लोगों और श्रद्धालुओं को नदी किनारे न जाने की अपील की है




:-गंगोत्री में आश्रम में फंसे साधु संतो व मजदूरों को पुलिस व SDRF के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू 




वहीं गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जल स्तर बढने से, नदी के तेज बहाव में शिवानन्द कुटीर आश्रम का गेट बह गया तथा सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और आश्रम में पानी घुस गया था साधु संत व मजदूर आश्रम में फंस गये थे, जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस व SDRF के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आश्रम के पीछे पहाड़ी से आश्रम में जाकर 10 साधु संतो व मजदूरो को रेस्क्यू कर सुरक्षित गंगोत्री मन्दिर प्रांगण में पहुँचाया गया। 

No comments:

Post a Comment

1235