जनपद में हो रही भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी ने विकासखंड मोरी के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों को बन्द करने के दिये निर्देश
उत्तरकाशी।।जनपद के विकास खंड मोरी में हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज दिनांक 08.7.2024 को विकास खंड मोरी के समस्त आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय तथा समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बन्द करने निर्देश जारी किए है। बताते चले कि जनपद में देर रात्रि से सुबह तक भारी बारिश हुई है हालांकि अभी तक कहीं कोई नुकसान की खबर नहीं है लेकिन इस बीच गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने और बंद होने का सिलसिला भी जा रही है।
No comments:
Post a Comment