उत्तरकाशी-महर्षि विद्या मंदिर में अग्निशमन टीम द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र/छात्राओं को आग से बचाव की दी जानकारी
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय ज्ञानसू महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू में अग्निशमन विभाग द्वारा छात्र/ छात्राओं को आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराया गया।जिसमे अग्निशमन टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई कि यदि घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाए तो हम कैसे बचाव कर सकते है।साथ ही अग्निशमन टीम द्वारा महर्षि विद्या मंदिर के छात्र/छात्राओं को आग बुझाने के तरीकों के बारे में बताया गया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर सबसे पहले सूती कपड़े को पूरी तरह से गीला करके गीले सूती कपड़े से गैस सिलेंडर को पूरी तरह ढक दें सिलेंडर में लगी आग कुछ मिनटों में स्वयं ही बुझ जाएगी अगर पाइप में आग लगी है तो रेगुलेटर को तुरंत बंद कर दें और किचन को ज्वलंतशील पदार्थो से मुक्त कर दें।विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अग्निशमन टीम द्वारा आग से बचाव के बारे में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सीखा,इस अवसर विद्यालय के समस्त छात्र /छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक रावत द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए अग्निशमन अधिकारियों तथा टीम का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment