Uttarkashi-भागीरथी नदी के तेज बहाव में बही दो महिलाएं गुस्साए ग्रामीणों ने जल विद्युत निगम के खिलाफ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 12, 2024

Uttarkashi-भागीरथी नदी के तेज बहाव में बही दो महिलाएं गुस्साए ग्रामीणों ने जल विद्युत निगम के खिलाफ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम

Uttarkashi-भागीरथी नदी के तेज बहाव में बही दो महिलाएं गुस्साए ग्रामीणों ने जल विद्युत निगम के खिलाफ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम 




उत्तरकाशी।।।जनपद के डुंडा तहसील के अंतर्गत  बरसाली पट्टी नाकुरी शिव मंदिर के पास आज दिन में एक महिला व एक बच्ची  भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में बहे  महिला और बालिका की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया रेस्क्यू टीम के द्वारा नदी में खोजबीन जारी है। वही गुस्साए ग्रामीणों ने जल विद्युत निगम के खिलाफ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम किया ग्रामीणों का कहना है कि जल विद्युत निगम ने अचानक भागीरथी नदी का पानी मनेरी और जोशियाडा बैराज से छोड़ा जिसके कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा और दो महिलाएं नदी में बह गई वहीं मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी डुंडा ने ग्रामीणों को समझाया और जाम को खुलवाया उप जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है यदि जल विद्युत निगम के किसी भी कर्मचारी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।वहीं एसडीएम डुंडा नवाजिश  खलिक का कहना है कि नदी में बही दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया है। 



उपयुक्त मामले पर जब हमने जल विद्युत निगम के उपमहाप्रबंधक से दूरभाष  पर पूछा तो उनका कहना था कि हमने लोगों को सायरन  और एनाउंसमेंट बजकर  सूचित कर दिया था लेकिन बड़ी बात जब हमने उनसे पूछा कि कोई महिलाएं यदि ग्रामीण क्षेत्र से जल भरने भागीरथी किनारे जाती है तो उनको कैसे पता चलेगा आपकी चेतावनी और सायरन का उप महाप्रबंधक  चिन्यालीसौड़ जल विद्युत निगम कुछ भी जवाब नहीं दे पाए और फोन काट दिया। ग्रामीणों  का कहना है कि नाकूरी के पास भी यही हुआ है महिलाओं को पता नहीं था कि नदी का  जलस्तर बढ़ने वाला है और दोनों नदी के तेज बहाव में बह गई।



No comments:

Post a Comment

1235