उत्तरकाशी में भारी बारिश से वरुणावत पर्वत से हुआ लैंडस्लाइड डरे सहमे लोग सड़कों पर दौड़े, जिला प्रशासन और पुलिस ने दिखाई तत्परता सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया लगों को - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 28, 2024

उत्तरकाशी में भारी बारिश से वरुणावत पर्वत से हुआ लैंडस्लाइड डरे सहमे लोग सड़कों पर दौड़े, जिला प्रशासन और पुलिस ने दिखाई तत्परता सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया लगों को


उत्तरकाशी में भारी बारिश से वरुणावत पर्वत से हुआ  लैंडस्लाइड डरे  सहमे लोग सड़कों पर दौड़े, जिला प्रशासन और पुलिस ने दिखाई तत्परता सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया लगों को



उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, गुफियारा व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात भारी बारिश के कारण नालों में काफी पानी और मलबा आ गया। वरुणावत पर्वत की तलहटी पर स्थित गुफियारा क्षेत्र में रात करीब 11, 12 बजे पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। लोगों में वर्ष 2003 के वरुणावत भूस्खलन की यादें ताजा हो उठी। इससे सहमे यहां के वाशिंदे रात में ही घरों से बाहर सड़कों पर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, जिला प्रशासन ने भी रात में ही मौके पर मोर्चा संभालते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। 



गुफियारा जल संस्थान के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यहां के वाशिंदों की नींद उड़ गई और वो रातभर सो नहीं पाए। यहां मलबे में कुछ वाहन भी फंस गए थे, जिनको नगरपालिका ने रात में जेसीबी से निकलवा दिया। फिलवक्त , किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम क्षेत्र में मौजूद है। एसपी अर्पण यदुवंशी रात 12 बजे ही मौके पर लोगों से मिलने पहुंचे और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा।इधर , डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट  तत्काल आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों के साथ स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए लोगों के सुरक्षा इंतजामों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। रात में ही प्रशासन की सक्रियता से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया , जिससे उनका भय कुछ कम हो सका। 




जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने गुफ़ियारा क्षेत्र से कुछ घरों से लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर जाने और क्षेत्र में रह रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा है। नगर क्षेत्र में गुफ़ियारा नाले के निकट तथा अन्य जगहों पर सड़कों पर जमा मलबे को हटाया जा रहा है।जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट किया गया है। रात में गोफियारा जल संस्थान के ऊपर पहाड़ी  से पत्थर गिरने के कारण जिलाधिकारी डॉ बिष्ट एवं अन्य अधिकारी, जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र में स्थिति पर नजर बनाए रहे। डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा कर किसी भी संभावित स्थिति से निपटने की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

 

बारी बारिश होने के कारण गुफियारा की ओर से वर्णावत पर्वत से भारी मलबा एवं पत्थर गिरने से कुछ वाहन मलबे में दब गए साथ ही देर रात आफरा तफरी का माहौल रहा और लोग अपनी जान बचाकर भागे पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा देर रात्रि मौके पर पंहुचकर लोगों से अलर्ट रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की गई तथा स्थानीय लोगों को आश्रम/धर्मशालाओं में शिफ्ट कराया गया है। उत्तरकाशी से तेखला की ओर ट्रैफिक को जीरो जोन किया गया है, यातायात को मनेरा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया गया है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment