Uttarkashi-बिना अनुमति के ट्रैकिंग के लिए गए 9 सदस्यीय दल की एक महिला नदी में बही सर्च अभियान जारी,ट्रैकिंग दल पर होगी कार्रवाई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 13, 2024

Uttarkashi-बिना अनुमति के ट्रैकिंग के लिए गए 9 सदस्यीय दल की एक महिला नदी में बही सर्च अभियान जारी,ट्रैकिंग दल पर होगी कार्रवाई


Uttarkashi-बिना अनुमति के ट्रैकिंग के लिए गए 9 सदस्यीय दल की एक महिला नदी में बही सर्च अभियान जारी,ट्रैकिंग दल पर होगी कार्रवाई 




उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत हर्षिल के झाला से अवाना बुग्याल ट्रैक पर बिना वन विभाग और जिला प्रशासन की अनुमति के ट्रैकिंग के लिए 11अगस्त को 09 सदस्य दल गया था।जिस दल में 04 पुरुष और 02 महिला सहित 03 गाइड मौजूद है। कल सोमवार को लगभग शाम 2:30 बजे ट्रैकिंग दल की एक महिला डाकिया नदी पार करते समय नदी में बह गई।और लापता हो गई।आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके के लिए SDRF,राजस्व, पुलिस आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीम भेजी गई है और यह बताया गया है कि इस ट्रैकिंग दल ने वन विभाग और पर्यटन विभाग से कोई भी अनुमति ट्रैकिंग के लिए नहीं ली थी। इतनी ऊंचाई वाले स्थान पर बिना अनुमति के ट्रैकिंग के लिए जाना गैरकानूनी है।



वहीं जून 2024 में हमने देखा कि ट्रैकिंग एजेंसी  की बडी लापरवाही के कारण सहस्त्रताल ट्रैक पर मौसम खराब होने से 09 ट्रेकरों  की मौत हो गई थी।फिर भी बिना अनुमति के पिछले हादसों से सबक न लेते हुए ट्रैकर ट्रेकिंग के लिए बेखौफ जा रहे हैं। जिस पर कोई अंकुश नहीं है।जो कि संबंधित विभागों की भी बड़ी लापरवाही है।इसके लिए जिला प्रशासन को सख्त  कदम उठाने की आवश्यकता है।आखिर हादसे होने के बाद जबाब देई किसकी होगी।वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी होने पर ट्रैकिंग दल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 



No comments:

Post a Comment

1235