Uttarkashi -डुंडा ब्लाक के सिरी गांव में बादल फटने से भारी नुकसान,करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, August 2, 2024

Uttarkashi -डुंडा ब्लाक के सिरी गांव में बादल फटने से भारी नुकसान,करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत

Uttarkashi -डुंडा ब्लाक के सिरी गांव में बादल फटने से भारी नुकसान,करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत




उत्तरकाशी।।। जनपद के डुंडा ब्लाक के गाजणा पट्टी के सिरी गांव में बीते रोज जनपद में हुई भारी बारिश के कारण बादल फटने से गांव के समीप सहायक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में बाढ़ आ गई। जिसके कारण गांव के गौशालाएं, करीब एक दर्जन मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए सिरी गांव के स्थानीय निवासी और भाजपा के  वरिष्ट नेता सते सिंह राणा का कहना है कि जब बादल फटा और गांव की गाड़ (सहायक नदी) का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई नदी में भयंकर जल सैलाब आने के कारण ग्रामीणों की कई हेक्टयर सिंचित भूमि, पैदल रास्ते,8-9 आरसीसी पुल, घराट पंचकियां पानी के तेज बहाव में बह गए अब ग्रामीणों के समक्ष आवागमन का संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि गांव में आई जल प्रलय से गांव के पुल और पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द क्षतिपूर्ति के आंकलन कर आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। 




No comments:

Post a Comment

1235