uttarkashi-गंगोत्री में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर ,नदी किनारे बने आश्रम और भवन खतरे की जद मे स्नान घाट फिर हुए जलमग्न - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, August 4, 2024

uttarkashi-गंगोत्री में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर ,नदी किनारे बने आश्रम और भवन खतरे की जद मे स्नान घाट फिर हुए जलमग्न

uttarkashi-गंगोत्री में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर ,नदी किनारे बने आश्रम और भवन खतरे की जद मे स्नान घाट फिर हुए जलमग्न 



उत्तरकाशी।। गंगोत्री धाम में आज सुबह फिर से गंगा भागीरथी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे गंगोत्री धाम में रावल तीर्थ पुरोहितों सहित श्रद्धालुओं में नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण भय का माहौल बना हुआ है। भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री में स्नान घाट एक बार फिर से जलमग्न हो गए है तथा नदी किनारे बने आश्रमों एवं अन्य भवन खतरे की जद में आ गए हैं बताया जा रहा है कि आज गंगोत्री के ऊपरी क्षेत्र भोजवासा के सामने वाले गाड़ में अचानक पानी बढ़ गया जिससे गंगोत्री सहित जनपद मुख्यालय में भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी अपने उफान पर बह रही है।जिला प्रशासन ने जनपद के सभी नागरिकों को अपील की है कि गंगा नदी का जलस्तर इस समय काफी बढ़ा हुआ है नदी किनारे ना जाएं




No comments:

Post a Comment